Good Works / Positive Stories
Displaying 11 - 20 of 1260
बोकारो(21/06/2022):स्कार्पियो चोरी के मामले में चार कुख्यात अंतर-राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार।
दिनांक 25.05.2022 को जरीडीह थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के पास से हुए एक स्कार्पियो चोरी के मामले में बोकारो पुलिस के द्वारा चार कुख्यात अंतर-राज्यीय वाहन चोरों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।खूंटी(21/06/2022):पी0एल0एफ0आई के तीन सक्रिय सदस्य एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार।
खूंटी जिलान्तर्गत तोरपा थाना क्षेत्र के दियांकेल बडरु टोली से पी0एल0एफ0आई के तीन सक्रिय सदस्य को एक देसी पिस्टल,एक देसी कट्टा, 06 कारतूस,चंदा रसीद, 04 मोबाईल फोन एवं एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।गढ़वा(20/06/2022):BDO-CO का निर्माणाधीन आवास पर मारपीट करने के आरोप 2 अभियुक्त गिरफ्तार।
कांडी थाना अंतर्गत BDO-CO का निर्माणाधीन आवास पर काम बंद करने के लिए फायरिंग करने तथा वहां मौजूद मजदूरों एवं मुंशी से मारपीट करने के आरोप 2 अभियुक्त गिरफ्तार। 1 देशी कट्टा, 2 ज़िंदा राउंड, 2 मोटरसाइकिल बरामद।लातेहार(19/06/2022):TSPC उग्रवादियों के द्वारा छुपाकर रखा AK-47 राईफल, एक INSAS राईफल एवं जिंदा कारतुस बरामद।
पुलिस अधीक्षक, लातेहार को मिली सूचना के अधार पर लातेहार थाना अन्तर्गत जारम के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें TSPC उग्रवादियों के द्वारा छुपाकर रखा एक AK-47 राईफल, एक INSAS राईफल एवं जिंदा कारतुस बरामद किया गया।खूंटी(18/06/2022): 27 मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार।
खूंटी पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए विभिन्न थाना क्षेत्र ( खूंटी, सायको, मारंगहादा, नामकुम एवं मुरहू इत्यादि) के 27 मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।