लातेहार(27/02/2020):पुलिस केँद्र लातेहार में डायल 112 (नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम) जो कि डायल 100 का एडवांस रूप है, प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
आज दिनांक 27 फरवरी 2020 को पुलिस सभागार कक्ष पुलिस केँद्र लातेहार में डायल 112 (नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम) जो कि डायल 100 का एडवांस रूप है, प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया प्रशिक्षण में मुख्य रूप से लातेहार पुलिस,पालामू पुलिस,गढवा पुलिस एंव लोहरदागा पुलिस के पुलिस कर्मी एवं सभी सीसीटीएनएस अभियंता ने भाग लिया।
प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय रांची से आए अभियंता संजीव कुमार एवं सी डैक की टीम ने दिया।
क्या है डायल 112?
डायल 112 एक ऐसी व्यवस्था प्रणाली है जिसमें नागरिकों को राष्ट्रीय स्तर पर आपातकालीन सुविधा एकल विंडो में प्राप्त होगी।
पुलिस सेवा, अग्निशमन सेवा, चिकित्सा सेवा सभी को राष्ट्रीय स्तर पर जोड़ा गया है।
कोई भी व्यक्ति किसी भी जिले अथवा राज्य से किसी भी अन्य राज्य अथवा जिले में संपर्क कर डायल 112 का सुविधा प्राप्त कर सकते हैं जबकि डायल 100 में ऐसी सुविधा नहीं है।