सिमडेगा(01/11/2020):बानो थानान्तर्गत कनरवाँ जंगली क्षेत्र से पी0एल0एफ0आई0 दस्ते के सक्रीय चार ) सदस्य सिमडेगा पुलिस के हत्थे चढ़ा।
दिनांक 01.11.2020 को सिमडेगा पुलिस को मिली सफलता - बानो थानान्तर्गत कनरवाँ जंगली क्षेत्र से पी0एल0एफ0आई0 दस्ते के सक्रीय चार (04) सदस्य, 01-डी0बी0बी0एल0 लोडेड बन्दूक, 08-जिन्दा कारतूस, 03-मोबाईल, 08-चार्जर, मैगजिन पाउच एवं पिट्ठू के साथ विशेष छापामारी के क्रम में सिमडेगा पुलिस के हत्थे चढ़ा।