लातेहार (19/12/2016):हेरहंज के कसमार जंगल में मुठभेड़ टीएसपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार
हेरहंज थाना क्षेत्र के कसमार जंगल में सोमवार दोपहर एक बजे उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) और पुलिस के बीच आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल के रास्ते भागने लगे। तभी सीआरपीएफ के जवानों ने दो उग्रवादियों को खदेड़कर धर दबोचा। दोनों की पहचान मनोज गंझू (कांचा, हेरहंज) और छोटू ठाकुर (आरा गणेशपुर, बालूमाथ) के रूप में हुई।
मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में पुलिस को एक एके-47, 315 व 303 मैग्नम की तीन रायफलें, एक इंसास और 469 जिंदा कारतूस के अलावा 16,280 रुपए नगदी व तीन मोबाइल फोन सहित अन्य कई सामग्रियां बरामद हुई है।
Courtesy: http://www.bhaskar.com/news/JHA-RAN-HMU-police-captured-black-money-from-chatra-news-hindi-5485441-NOR.html