बोकारो (27/12/2016): जेरॉक्स दुकानदार की हत्या में दो गिरफ्तार
बोकारो : बीते 28 अक्टूबर को सेक्टर नौ में क्विक सर्विस जेरॉक्स नामक दुकान चलाने वाले दुकानदार आनंद कुमार की हत्या करने वाले दो हत्यारों को पुलिस ने दबोच लिया। लूट की नीयत से सेक्टर नौ स्ट्रीट 2 के आवास संख्या 376 निवासी आनंद की हत्या सेक्टर चार सर्कस मैदान के पास रहने वाले बड़का बांसफोड उर्फ पप्पू ने अपने साथी एलएच मोड़ झोपड़ी निवासी रोहित मेहरा के साथ मिलकर कर दी थी। दोनों के पास से दुकानदार से लूटा गया दो मोबाइल व हत्याकांड में प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया गया है।
एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि पुलिस को घटना के बाद यह सूचना मिली थी कि बीजीएच गोलंबर से थोड़ा आगे सेक्टर नौ जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई। घटना के दिन दुकानदार अपनी दुकान में काम करने वाली स्टाफ और उसकी बहन को छोड़ने सेक्टर चार आया हुआ था। पैदल ही दोनों को छोड़कर वह लौट रहा था तभी दोनों हत्यारों ने लूटपाट शुरू कर दिया। लूटपाट के क्रम में दुकानदार की हत्या दोनों ने कर दी। पुलिस मृतक के भाई विजय कुमार की शिकायत पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद बड़का को गिरफ्तार किया। इसकी निशानदेही पर रोहित गिरफ्तार हुआ। घटनास्थल के पास की झाड़ियों से पुलिस ने उस चाकू को इन दोनों के इकबालिया बयान पर बरामद किया जिससे हत्या की गई थी। एसपी ने बताया कि कांड के खुलासे के लिए सेक्टर चार थाना इंचार्ज आदित्य कुमार मिश्र, दारोगा बालाशंकर राय, विनोद कुमार सिंह, सिपाही विनय कुमार पाल, दीपक कुमार महतो, राजेश कुमार साव, अविनाश कुमार शामिल थे।
Courtesy: http://epaper.jagran.com/ePaperArticle/28-dec-2016-edition-Bokaro-page_4-9064-3307-181.html