देवघर(04/01/2022):मारगोमुण्डा और सारवां थाना क्षेत्र से 5 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
देवघर-पुलिस कप्तान के निर्देश पर 5 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार,10 मोबाइल,24 सीम,4 एटीएम,1 मोरफो मशीन,1 पासबुक,1 वोटर कार्ड और 1पैन कार्ड बरामद, मारगोमुण्डा और सारवां थाना क्षेत्र से सभी गिरफ्तार, Dhani App के जरिये ठगी करते थे।