Good Works / Positive Stories
Displaying 1 - 10 of 1197
खूंटी(27/04/2022):हथियार दिखाकर पैसा लूटने वाले गिरोह में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार।
खूंटी पुलिस के द्वारा अड़की थाना क्षेत्र से बैंक मित्र से हथियार दिखाकर पैसा लूटने वाले गिरोह में शामिल 5 अपराध कर्मियों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं 103000₹ के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।खूंटी(26/04/2022):171 किलोग्राम डोडा एवं 01 टेम्पु के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक खूंटी के निर्देशानुसार एसडीपीओ खूंटी के नेतृत्व में छापामारी अभियान के दौरान मुरहू थाना क्षेत्र से 171 किलोग्राम डोडा एवं 01 टेम्पु के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।दुमका(25/04/2022):बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार अपराधियों को तीन देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक दुमका के निर्देशानुसार अनुoपुoपदाo सदर दुमका के नेतृत्व में दुमका पुलिस द्वारा मुफसिल थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुरकुंडा मुख्य मार्ग पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार अपराधियों को तीन देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया l
चतरा(25/04/2022):03 अपराधकर्मियों को 5 Kg गीला अफीम, 535 gm ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार।
चतरा पुलिस को प्राप्त गुप्त सूचना पर विशेष छापामारी टीम द्वारा सदर थाना क्षेत्र से 03 अपराधकर्मियों को 5 Kg गीला अफीम, 535 gm ब्राउन शुगर, नाप-तौल मशीन एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया । read moreगिरिडीह(23/04/2022): 6 लाख 53 हजार की लूट के मामले में 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार।
18 अप्रैल को बगोदर थाना क्षेत्र के मिनी बैंक संचालक से अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर 6 लाख 53 हजार की लूट के मामले में 3 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लूट के 71,900 रूपये बरामद किया गया। read moreखूंटी(23/04/2022):तोरपा थाना क्षेत्र से बाइक लूट गिरोह में शामिल 5 अपराधी गिरफ्तार।
खूंटी पुलिस के द्वारा तोरपा थाना क्षेत्र से बाइक लूट गिरोह में शामिल 5 अपराध कर्मियों को घटना में प्रयुक्त पिस्तौल नुमा लाइटर,3 मोटरसाइकिल एवं 5 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। read moreगढ़वा(23/04/2022):शव की पहचान कर हत्या में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक 17.04.2022 को मेराल थाना अंतर्गत एक अज्ञात शव मिलने की घटना का गढ़वा पुलिस द्वारा त्वरित उद्भेदन करते हुए शव की पहचान कर हत्या में शामिल 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।खूंटी(16/04/2022):दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर 03 अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त फरसा के साथ गिरफ्तार।
खूंटी पुलिस के द्वारा एसडीपीओ खूंटी के नेतृत्व में अड़की थाना क्षेत्र से दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर 03 अभियुक्तों को हत्या में प्रयुक्त फरसा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।